सोनीपत: महिलाओं को बालों से खींचा, ईंट से हमला कर घायल किया
- Admin Admin
- Jan 17, 2025
सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)।
खरखौदा क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला करने
का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं को बालों से खींचा और परिवार
के अन्य सदस्यों पर ईंट से हमला किया।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने आकर उनकी जान बचाई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव
फरमाणा के निवासी विजय प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना के समय उसकी
मां गली में रोटी बना रही थीं। उनकी बहन और भांजी घर पर आई हुई थीं। तभी आरोपी जयदीप
ने उनकी बहन और भांजी का रास्ता रोक कर गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब इसका विरोध किया गया,
तो जयदीप ने अपने परिवार के 8-10 सदस्यों को बुला लिया। सभी ने मिलकर परिवार पर हमला
कर दिया। विजय ने बताया कि जयदीप और मेनक ने उसे ईंट से मारा, जबकि हरि, सूर्य और मेनक
ने उसकी मां को बालों से खींचकर पीटा। दरवाजे पर खड़ी उसकी बेटी खुशी को भी जयदीप ने
मारा। आरोपी रोशनी, नीलम और शीला ने विजय की बहन अंजू को नीचे गिराकर पीटा। हरि और
सूर्य ने भांजी रीनू को बालों से खींचा और सोनिया ने उस पर ईंट फेंकी।
विजय
के अनुसार, पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायलों को
खरखौदा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस ने मौके
पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना