श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई-नेशन सीरीज खेलेगी भारतीय महिला टीम

कोलंबो, 06 मार्च (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अप्रैल-मई में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई-नेशन सीरीज में भाग लेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ्रीका अप्रैल-मई के महीने के दौरान वनडे ट्राई-नेशनसीरीज खेलेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को विज्ञप्ति में बताया कि सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका महिला टीम और भारतीय महिला टीम के मुकाबले से होगी। प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी और शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 11 मई को फाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगी।

शेड्यूल-

तारीख - मैच

27 अप्रैल - श्रीलंका बनाम भारत

29 अप्रैल - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

01 मई - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका

04 मई - श्रीलंका बनाम भारत

06 मई - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत

08 मई - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका

11 मई - फाइनल

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर