बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते प्रभावित होंगी 74 रेलगाड़ियां
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
मुरादाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग कार्य हेतु 9 दिसम्बर से 14 फरवरी तक पी नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य और 15 फरवरी से 19 फरवरी तक नॉन इंटर लॉकिंग कार्य होने के कारण मंडल में संचालित होने वाली 74 रेलगाड़ियां इस अवधि में प्रभावित रहेंगी। 9 दिसम्बर से कमीशनिंग तक बालामऊ-उन्नाव एवं बालामऊ-सीतापुर सिटी रेल खंड पर रेल संचालन बंद चल रहा है।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग कार्य के चलते 58 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं 2 रेलगाड़ी शार्ट टेर्मिनेशन व शार्ट ओरिजेनशन होंगी, 7 ट्रेनें डायवर्जन होकर चलेंगी। 3 रेलगाड़ियां रिशेड्यूलिंग होकर और 4 गाड़ियां रेगूलेशन होकर चलेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल