भाजपा ने किया परिचय बैठकों का आयोजन, सरकार पर साधा निशाना

नाहन, 16 मार्च (हि.स.)। भाजपा प्रदेशभर में संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंडल स्तर पर परिचय बैठकों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को सिरमौर जिला के नाहन में तीनों मंडलों में परिचय बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों की अध्यक्षता जिला सिरमौर प्रभारी डेजी ठाकुर ने की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बैठकों में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के महत्व को लेकर जानकारी दी गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं को संगठन के उद्देश्यों और नियमों की जानकारी दी।

'भाजपा एक नियमबद्ध पार्टी'

मीडिया से बातचीत में जिला प्रभारी डेजी ठाकुर ने कहा कि भाजपा एक नियमबद्ध पार्टी है, जो जमीनी स्तर से संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में मंडल स्तर पर परिचय बैठकों का आयोजन इसी दिशा में उठाया गया कदम है।

डेजी ठाकुर ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से आम जनता असंतुष्ट है। सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपा 27 मार्च को शिमला में जन आक्रोश रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली के तहत विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बैठकों के दौरान पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की संगठनात्मक संरचना, कार्यशैली और आगामी रणनीतियों की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर