
कुल्लू, 08 मार्च (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है। यह मामला शनिवार को उस समय सामने आया जब मणिकर्ण थाना में तैनात पुलिस दल गश्त पर था। पुलिस दल जब एनएचपीसी कालोनी के पास पहुंचा, तो एक युवक पुलिस को देखकर घबराया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली जिसमें आरोपी के कब्जे से 2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी की पहचान किशन ठाकुर (25) पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी गांव नीणू डाकघर गड़सा तहसील भून्तर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह