निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

हरिद्वार, 24 दिसंबर (हि.स.)। आगामी निकाय चुनावों का बिगुल बजते ही हरिद्वार में चुनाव की तैयारियाें को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व चुनाव संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों एवं आवंटित कार्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निकाय चुनाव को लेकर गंभीरता से काम करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने निकाय चुनाव के लिए निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लगातार तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसमें जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने मतदान कार्मिकों जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, मतदान स्थल, मतदान केंद्र बनाने पर चर्चा की। साथ ही स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, मतपत्रों की व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत होर्डिंग्स, बैनर आदि हटाने की तैयारी, उड़न दस्ते गठित करने, कंट्रोल रूम बनाए जाने तथा अवैध शराब पर प्रवर्तनीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, अजयवीर सिंह, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर