
चंडीगढ़, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले सोमवार को सदन में बताया कि वर्ष 2020 से हरियाणा में बजट पूर्व परामर्श की परंपरा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई थी।
इस वर्ष विभिन्न विभागों के साथ कुल 11 बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें 1592 सुझाव प्राप्त हुए। 10 दिसंबर 2024 से सुझावों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी किया शुरू किए गए, जिससे बजट के लिए 8963 सुझाव आम जनता से मिले। बजट से पहले सभी माध्यमों से करीब 11 हजार सुझाव मिले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अपने संकल्पपत्र में कुल 217 वादे किए थे। जिनमें से 19 वादे पूरे किए जा चुके हैं और 14 वादों पर कार्य प्रगति पर है। 90 वादों को आगामी वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा। इस दिशा में काम शुरू हो गया है और आज के बजट में उनके लिए घोषणाएं कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले जारी किए संकल्प पत्र के आधार पर ही आगामी पांच वर्षों की योजनाएं बनाई हैं। इन घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा