सोनीपत: कार व लोडिंग गाड़ी टकराने से झगड़ा, चालक पीटा 1.60 लाख रुपए गायब
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
सोनीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
में लोडिंग गाड़ी के चालक को दो-तीन युवकों ने पीटाई कर दी। चालक वह बेहोश हो गया युवक
उसे छोड़ कर भाग गए। घायल चालक का आरोप है कि उसकी जेब में 1 लाख 60 हजार रुपए थे, उसे
होश में आने के बाद नहीं मिले। पुलिस ने थाना सदर में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।
गांव
बिंधरौली निवासी बीरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि माल से भरी गाडी
लेकर बड़ौत के लिए निकला। रास्ते में हरसाना गांव की फिरनी से निकल रहा था तो वहां सेफ्टी
टैंक का ट्रैक्टर था। दूसरी तरफ स्कूल के बच्चों की वेन खड़ी थी। उसके पीछे एक सेंटरो
कार थी। उसमें दो युवक बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि हमारी कार का बंफर टूट गया है।
जबकि मेरी गाड़ी उनकी कार से टच भी नहीं हुई थी।
उसने
युवकों से कहा कि मेरी गाड़ी तो उनकी कार से नहीं लगी है। लेकिन दोनों युवक झगड़ा करने
लगे। उसने डर के मारे कहा कि अगर लगी है, तो चलो मैं ठीक करा देता हूं। काली माता के
मन्दिर के पास उन्होंने कार रोकी और कहा कि हमको गाड़ी ठीक नहीं करानी। हमें यहीं नुकसान
के पैसो दें। इस पर उन्होंने उसकी पिटाई शुरु कर दी और वह रोड पर गिर गया। सेंटरों
कार से उतरे लड़के ने उसके कान पर थप्पड़ मारा। दूसरे ने पास में पड़ा लड़की का मोटा उंडा
उठा कर उस पर वार करने शुरू कर दिए। उसके बेहोश होने तक वे उसके साथ मारपीट करते रहे।
जब उसे होश आया तो युवक वहां पर नहीं थे। उसने अपनी जेब चैक की तो उसके पास जो 1 लाख
60 हजार 200 रुपए थे, वे गायब मिले। परिवार वालों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना