बरनाला में नशा तस्करों को स्पीकर संधवां की चेतावनी:बोले- तस्करी बंद करें या पंजाब छोड़ दें, किसी को नहीं मिलेगी माफी
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है। बरनाला के महल कलां में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के पास दो ही विकल्प हैं। संधवां ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से पंजाब सरकार और पुलिस नशा तस्करों को स्पष्ट संदेश दे रही है, या तो वे चिट्टे का कारोबार छोड़ दें या फिर पंजाब से बाहर चले जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्रग्स के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। स्पीकर मार्केट कमेटी के नए चेयरमैन सुखविंदर दास बावा के कार्यभार ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाएं बावा : संधवां स्पीकर ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने आम लोगों से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की। इस दौरान एक बड़े नशा विरोधी अभियान का भी शुभारंभ किया गया। स्पीकर ने बावा को बधाई देते हुए कहा कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने आशा जताई कि बावा महल कलां विधानसभा क्षेत्र के किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों की सेवा पूरी लगन से करेंगे।