सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

अमेठी, 17 मार्च (हि.स.)। जामो थाना क्षेत्र में साेमवार काे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पीछे से एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के ही रहने वाले स्वामीनाथ तिवारी (60) सोमवार को अपने घर से सड़क किनारे ग्रामीण बैंक की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनकी मृत्यु हो गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर