कैथल: चीका में पनप रही अवैध कालोनी में बने रोड व सीवरेज नेटवर्क को गिराया
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
जिला टाउन प्लानिंग विभाग ने की अवैध निर्माण पर कार्रवाई
कैथल, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिला टाउन प्लानिंग विभाग ने चीका क्षेत्र पनप रही अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को शुक्रवार को गिरा दिया। जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने शुक्रवार काे बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी क्षेत्र, चीका के अधीन पड़ने वाली अवैध कालोनी में बने रोड नेटवर्क व सीवरेज नेटवर्क पर तोड-फोड की कार्यवाही जे.सी.बी. की मदद से की गई।
डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए जे सी.बी. मशीन सहित शुक्रवार दोपहर 12 बजे घटना स्थल पर पहुंचा और एक अवैध कालोनी में अवैध रुप से बनी रोड नेटवर्क व सीवरेज नेटवक को हटाने का कार्य किया। जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में चीका में अवैध कालोनी काटने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों को एच.डी. आर. एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे। परंतु भू-स्वामियों द्वारा ना तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और ना ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज