रोजगार मेला 2024 का शुभारम्भ

कोलकाता, 02 दिसंबर (हि.स.)। बाल एवं महिला विकास तथा समाज कल्याण विभाग की पहल पर सोमवार को कोलकाता में दो दिवसीय 'रोजगार मेला 2024' का शुभारम्भ हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रोजगार मेला के पहले दिन 36 ऐसे विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है। इस मौके पर आईएएस संघमित्रा घोष सहित कई विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सूत्रों के अनुसार, तीन दिसंबर को 'अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस' मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम चौरंगी के रोटरी हाउस में दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा। इस बारे में आयोग की अध्यक्ष तूलिका दास ने कहा कि तीन दिसंबर को विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। इस अवसर पर बाल एवं महिला विकास एवं समाज कल्याण विभाग की पहल पर दो दिनों तक कार्यक्रम होगा। इसमें रोजगार मेला भी शामिल है। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

राज्य बाल संरक्षण आयोग की सलाहकार सुदेशना रॉय ने कहा कि विकलांगता हम सभी के भीतर है। हम इसके बारे में तब तक बात नहीं करते जब तक कि यह दृश्यात्मक या ध्वनि रूप में सामने नहीं आता। अब किसी को भी विकलांगता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आज हमारे सामने कई सफलता की कहानियां हैं, उन्हेंआगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर