पोलैंड के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के उपसभापति से की मुलाकात
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/60ee0bc62638fccf2d37ac27a634a9e9_2105837646.jpg)
नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। पोलैंड के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से मंगलवार को मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए हरिवंश ने भारत और पोलैंड के बीच संबंधों की सराहना की और कहा कि पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का सबसे महत्वपूर्ण भागीदार है। इस रिश्ते ने पिछले कुछ वर्षों में नए आयाम प्राप्त किए हैं, जिसमें राजनीतिक आदान-प्रदान, व्यापार, निवेश और जनसंपर्क शामिल हैं। यह प्रतिनिमंडल पोलिश संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष पावेल कोवल के नेतृत्व में यहां आया हुआ है।
हरिवंश ने कहा कि वर्ष 2024 में भारत और पोलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पूरे किए जो एक मील का पत्थर है। यह संबंध द्विपक्षीय संबंधों की पुष्टि करने और उनकी स्थायी दोस्ती का जश्न मनाती है। इस रणनीतिक साझेदारी से व्यापार, रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
हरिवंश ने कहा कि पोलिश संसद में भारत-पोलैंड संसदीय मैत्री समूह की स्थापना इस संबंध में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस तरह के आदान-प्रदान से भारतीय संसद सदस्यों को पोलैंड की पारस्परिक यात्राओं के लिए प्रेरणा मिलेगी, जिससे अंतर-संसदीय सहयोग मजबूत होगा और गहरे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने समकालीन भारत के अध्ययन में पोलिश विद्वानों और छात्रों के बीच बढ़ती रुचि का स्वागत किया। उन्होंने सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस अवसर पर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी भी उपस्थित थे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी