संगड़ाह की पंचायतों में हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, आरटीआई में खुलासा : भाजपा
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 11 फ़रवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के संगड़ाह विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों में फर्जी जीआर और नकली बिल बनाकर लाखों रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत प्राप्त दस्तावेजों में खुलासा हुआ है कि पंचायतों में ट्रकों के नाम पर स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों के नंबर दर्ज कर भारी मात्रा में रेत-बजरी ढुलाई का फर्जीवाड़ा किया गया।
भाजपा नेताओं ने किया खुलासा, कांग्रेस सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप
इस मामले को लेकर मंगलवार को संगड़ाह में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता एवं पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा तथा भाजपा मंडल संगड़ाह के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत रेडली, दाना घाटों और शिवपुर में बड़े स्तर पर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।
उन्होंने बताया कि आरटीआई में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार फर्जी बिलों के माध्यम से लाखों रुपये का गबन किया गया है। स्थिति इतनी हास्यास्पद है कि जिन ट्रकों के माध्यम से रेत, रोड़ी और बजरी की ढुलाई दिखाई गई है, उनकी जगह जीआर (गुड्स रसीद) में स्कूटर, मोटरसाइकिल और मारुति कारों के नंबर दर्ज किए गए हैं।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। संगड़ाह ब्लॉक की कई पंचायतों में फर्जी जीआर और बिलों के माध्यम से सरकारी धन की जमकर लूट मची हुई है।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक ही नंबर की जीआर को बार-बार इस्तेमाल कर कई पंचायतों में लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। भाजपा नेताओं ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन को इस घोटाले की शिकायत सौंपे जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
भाजपा नेताओं ने इस घोटाले की तुलना शिमला जिला के ठियोग में हुए पानी के टैंकर घोटाले से की, जहां स्कूटर और मोटरसाइकिलों के नाम पर टैंकरों की ढुलाई दिखाई गई थी। उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर