सेवा भारती सिरमौर ने स्कूल में बांटी लेखन सामग्री
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 06 फ़रवरी (हि.स.)। सेवा भारती सिरमौर सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभा रही है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद लोगो को मदद को आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में सेवा भारती ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के गांव मालों वाला के राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों को लेखन सामग्री, पैन, जुराबें व बिस्कुट वितरित किये।
सेवा भारती सिरमौर के अध्यक्ष योगेश दत ने बतायकि इस अवसर पर स्कूली बच्चों को सेवा भारती द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों बारे भी बच्चों को बताया गया। सेवा भारती आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को आयोजित करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर