883 करोड़ रुपये के निवेश से 25 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

शिमला, 15 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 30वीं बैठक आयोजित की गई जिसमें 25 नए औद्योगिक परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं पर लगभग 883.36 करोड़ रुपये का संभावित निवेश होगा और इनसे करीब 2830 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अब सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है और इन नए परियोजना प्रस्तावों से प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में अनुमोदित परियोजनाओं में औद्योगिक क्षेत्र सोलन में बाउजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड के विनिर्माण, जय पाली इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीयूएफ पैनल के विनिर्माण, रिच प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोरोगेटेड बॉक्सिस के विनिर्माण, रिजलिन्स हैल्थकेयर द्वारा लिक्विड, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए प्रस्ताव शामिल हैं।

इसके अलावा सोलन के औद्योगिक क्षेत्र में एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल द्वारा जिंक पाउडर के निर्माण, तिवारी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टैबलेट और कैप्सूल के विनिर्माण के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए हैं। अन्य परियोजनाओं में सोलर सेल्स, बैटरी चार्जिंग पैकिंग, रिफाइंड खाद्य तेल और साबुन जैसे उत्पादों के निर्माण से जुड़ी इकाइयाँ शामिल हैं।

प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विस्तार परियोजनाओं में क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, वर्धमान स्पिनिंग मिल्स, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एफडीसी लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियों के विस्तार प्रस्ताव शामिल हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में रोजगार सृजन और औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश से न केवल स्थानीय रोजगार सृजन होगा, बल्कि प्रदेश की औद्योगिक वृद्धि को भी नई दिशा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर