नाहन, 06 फ़रवरी (हि.स.)। ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज ग्राम किरातपुर पीपलीवाला, पॉंटा साहिब में शिव कृपा सोलर पावर प्रोजेक्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। इसका उदघाटन उपायुक्त सिरमौर सुमीत खिमटा व विधायक नाहन अजय सोलंकी ने किया।
करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सौर ऊर्जा परियोजना की 1 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता है, जो क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सतत विकास के लक्ष्यों की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर ऊर्जा उत्पादन को भी बल मिलेगा। हमारी सरकार सतत विकास और स्वच्छ ऊर्जा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का भी भव्य स्वागत किया। वीरेंद्र सिंह ने 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने 1500 मीटर और 800 मीटर स्पर्धाओं में रजत पदक भी अपने नाम किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर