राजभवन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत नुक्कड़ नाटक

लखनऊ, 1 अक्टूबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत जारी कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार को राजभवन में छात्राओं ने डेंगू और मलेरिया से बचाव विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने सफाई का संदेश दिया और यह भी बताया कि कैसे मच्छरों से बचाव किया जा सकता है। नाटक में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया के खतरों को दर्शाते हुए जागरूकता फैलाई गई। नाटक में विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने, पानी के ठहराव को रोकने और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने पर जोर दिया गया।

छात्र-छात्राओं ने यह भी स्पष्ट किया कि मच्छरों के काटने से किस प्रकार डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलती हैं और इनसे बचने के लिए क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं। इस प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ. पंकज एल. जानी, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागी बच्चे व अन्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर