उप गन्ना आयुक्त ने गन्ने से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

मुरादाबाद, 04 फरवरी (हि.स.)। उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी ने मंगलवार को चंदौसी रोड की ओर जाते मिले दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को तौल के लिए बिलारी चीनी मिल भिजवाने के साथ चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी गई है।

बिलारी चीनी मिल महाप्रबंधक की ओर से गन्ना विभाग के उच्चाधिकारियों को इस आशय की शिकायत भेजी गई थी कि बिलारी चीनी मिल क्षेत्र के आरक्षित उत्पादित गन्ना कुछ किसानों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से दूसरे जिले की चीनी मिलों को आपूर्ति किया जा रहा है।

मंडल के उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह और जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन आज दोपहर 12 बजे के लगभग बिलारी पहुंचे। उन्होंने गन्ना विकास परिषद बिलारी के ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक संजीव कुमार और गन्ना समिति बिलारी के विशेष सचिव आरके पाठक को साथ लेकर चंदौसी रोड, जरगांव रोड, सिरसी रोड और शाहबाद रोड पर गन्ने से भरे वाहनों को संचालन देखा। ट्रैक्टर चालकों से जानकारी ली।

डिप्टी सीसी और डीसीओ ने बिलारी से चंदौसी रोड पर ट्रैक्टर- ट्रॉली में गन्ना भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर चालकों को रोक लिया। उनका गन्ना उत्पादन वाला राजस्व गांव बिलारी चीनी मिल के आरक्षित क्षेत्र में होने की वजह से दोनों ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को तौल के लिए बिलारी चीनी मिल भिजवा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर