पांवटा साहिब में वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियनशिप की सिल्वर जुबली का भव्य आगाज

नाहन, 2 फ़रवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर में वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियनशिप के सिल्वर जुबली संस्करण का रविवार को शुभारंभ हो गया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस बार 48 टीमें भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि के रूप में अवनीत सिंह लांबा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

पहला मुकाबला विकासनगर और कुरुक्षेत्र के बीच

चैंपियनशिप के पहले मैच में विकासनगर और कुरुक्षेत्र की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर कुरुक्षेत्र की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टूर्नामेंट के आयोजकों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

मुख्य अतिथि ने वीर शिवाजी क्रिकेट एसोसिएशन की सराहना

शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा ने वीर शिवाजी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, जो बीज 29 साल पहले बोया गया था, वह आज एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है।

युवाओं को मिलेगा खेल प्रतिभा निखारने का अवसर

चैंपियनशिप के आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का अवसर देना और खेल को बढ़ावा देना है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए स्थानीय खेल प्रेमियों और प्रशासन का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा है।

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट के सभी मैच रोमांचक होंगे और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के अगले मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर