जालौन, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में तीन दिन पूर्व बीए की परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा की हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। युवक के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा में गुरुवार को रूरा अड्डू की रहने वाली बीए की पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा खुशी की लाश मिली थी। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्या के खुलासे के लिए एसओजी के साथ एट कोतवाली के साथ कोटरा थाने की पुलिस टीम काे लगाया गया था।
इस दौरान एसओजी के साथ एट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा खुशी की हत्या करने वाला धुरट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली टिकरिया स्थित नहर के पास घूम रहा है। सूचना पर एसओजी और एट कोतवाली पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचाया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कोटरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छिरावली निवासी मनीष बताते हुए हत्या की बात स्वीकारी है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा