
देहरादून, 15 मार्च (हि.स.)। हरबर्टपुर चौक के पास एक बाइक सवार ने फोन पर बात कर रहे एक युवक का मोबाइल छीन लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की शाम शिवम अहिरवार पुत्र भज्जू अहिरवार, निवासी ग्राम रांव, घोंघू खिरिया जिला दतिया मध्यप्रदेश ने थाना विकासनगर में तहरीर दी। उसने बताया कि हरबर्टपुर चौक पर फोन से बात करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति उसका फोन छीन कर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों की जांच में आरोपित का पता लगाया लिया और आज उसे पकड़ लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित की पहचान 25 वर्षीय आरिफ पुत्र नाजिम हसन, निवासी आसनपुर, हरबर्टपुर के रूप में की, पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सनोज कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र बर्तवाल व अनिल सालार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal