असम की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 07 बजे मतदान शुरू

गुवाहाटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में असम की 5 सीटों पर शुक्रवार सुबह 07 से मतदान शुरू हुआ। इस चरण में कुल 61 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दूसरे चरण में राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों नगांव, करीमगंज, डिफू, सिलचर और दरंग-उदालगुड़ी में शाम 5 बजे तक होगा।

दरंग-उदालगुड़ी में मतदाताओं की कुल संख्या 21,87,160 है। वहीं, डिफू क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या- 8,93,056, करीमगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 14,12,239, सिलचर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या- 13,61,496 तथा नगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या- 18,04,471 है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी कतारों में मतदान कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/संजीव

   

सम्बंधित खबर