सुकांत मजूमदार को देखकर लगे गो बैक के नारे

कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में शुक्रवार सुबह से बालूरघाट रायगंज और दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हो रही है। इस बीच बालूरघाट में कई जगहों से हिंसा और धमकी देने की शिकायतें सामने आई हैं। अधिकतर आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ है। तपन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं और भाजपा के पोलिंग एजेंट को धमकी देने के आरोप तृणमूल पर लगे हैं। यहां मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में ही तृणमूल ने अपना इलेक्शन कैंप बना लिया है जबकि 200 मीटर के बाहर ऐसा कैंप होना चाहिए। इसकी शिकायत करने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को मारा पीटा गया है। पुलिस पर आरोप है कि भाजपा की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही जबकि तृणमूल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी कर्मियों को परेशान कर रहे हैं। इधर बालूरघाट लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को देखकर गो बैक के नारे लगे हैं। घटना तपन विधानसभा क्षेत्र के हैं पतिराम इलाके की है। सुकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को देखकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें नारेबाजी कर रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर भाजपा के उम्मीदवार सुकांत मजूमदार उंगली उठाकर दौड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर