राजगढ़: बारातियों की कार में लगी आग, दूल्हे ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

राजगढ़, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिले के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां बारात में जा रही दूल्हे की कार में अचानक आग लग गई। जिसके बाद दूल्हे समेत कार में सवार अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के छापीहेड़ा के कंडेली गांव की है। शुक्रवार को एक बारात गोघटपुर से छापीहेड़ा होते हुए पिपलिया मोची गांव जा रही थी। दूल्हा और कुछ लोग अर्टिगा कार में सवार थे। बारात जब कंडेली गांव के समीप पहुंची, तो अर्टिगा कार में से अचानक धुआं उठता नजर आया और आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार लपटों में घिर गई। अच्छी बात ये रही कि वक्त रहते दूल्हा और दूसरे लोग कार से उतर गए। कार को जलता देख आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी तेज थी कि लोग कार के पास नहीं जा पा रहे थे। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/ केशव/मयंक

   

सम्बंधित खबर