मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल, होगी कार्रवाई

कांकेर, 27 अप्रैल(हि.स.)।कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से एक व्यक्ति ने मतदान करते हुए स्वयं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसकी शिकायत भाजपा नेताओं ने सहायक निर्वाचन अधिकारी व भनुप्रतापपुर एसडीएम आस्था राजपूत से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा नेता रत्नेश सिंह, नरोत्तम चौहान ने शिकायत में कहा है कि एक व्यक्ति ने गोपनीय मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है, यह एक आपराधिक मामला है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि एक कांग्रेसी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देते वीडियो बनाकर वायरल किया है। शिकायत में एक मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बूथ के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा, इसकी जांच होना चाहिए।

भानुप्रतापपुर एसडीएम आस्था राजपूत ने शनिवार को बताया कि मतदान करते वीडियो सामने आया है। इसकी शिकायत भी मिली है। जांच के लिए थाना प्रभारी को कहा गया है। इसमें एक मोबाइल नंबर भी सामने आया है। जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

   

सम्बंधित खबर