पूर्वी चंपारण जिले के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारी पूरी : डीएम

पूर्वी चंपारण , 29 अप्रैल (हि.स.)।जिले में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनावी तैयारी पूरी कर सोमवार से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में पूर्वी चंपारण लोकसभा एवं शिवहर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन करने की अंतिम तिथि 6 मई तो नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 मई निर्धारित है। उक्त बातें आज समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कही।

उन्होने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कुल 12 विधानसभा क्षेत्र है,जिसमे नरकटिया रक्सौल व सुगौली विधानसभा पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के तहत है। जबकि मधुबन,ढाका व चिरैया विधानसभा शिवहर लोकसभा के तहत है। हरसिद्धि,गोविंदगंज,केसरिया कल्याणपुर,पीपरा व मोतिहारी विधानसभा के तहत है।पूर्वी चंपारण लोकसभा के निर्वाचन पदाधिकारी अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा हैं। जबकि शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए के निर्वाचन पदाधिकारी डीएम सौरभ जोरवाल हैं।

पश्चिम चंपारण लोकसभा के निर्वाचन पदाधिकारी बेतिया डीएम है। पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 17,89619 है। जिसमे पुरूष मतदाताओ की संख्या 9,39494 व महिला मतदाता 8,50104 है।जबकि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 18, 25 237 है।जिसमे पुरूषो की संख्या 9,63973 व महिलाओ की संख्या 7,40035 है। वही पूर्वी चंपारण में युवा मतदाताओ की संख्या 4,28459 है,जबकि बुर्जुग मतदाता 28237 है। शिवहर में युवा मतदाता 4,42427 है,जबकि यहां बुर्जुग मतदाता 31782 है।पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 1743 पोलिंग स्टेशन तो शिवहर लोस क्षेत्र के लिए 1807 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

डीएम ने बताया कि इस बार हर मतदान केन्द्र युवा,महिला व बुर्जुग मतदाताओ के लिए विशेष मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है।इसके साथ ही मतदान केन्द्रो पर पीने का पानी व गर्मी के मद्देनजर शेड की भी व्यवस्था किया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस की टीम गत एक साल से लगातार विशेष अभियान चला रही है। जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ शराब जब्त किया गया,साथ ही अपराधी व असमाजिक तत्वो जेल भेजा गया। चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वाले एवं पेड न्यूज चलाने वाले चैनलों, अखबारों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर