सभी प्रत्याशी जल्द अपने इलेक्शन एजेंट की प्रतिनियुक्ति करें: जिला निर्वाची पदाधिकारी

खूंटी, 30 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी (अज जा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा, सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी, (भाप्रसे), पुलिस प्रेक्षक, डॉ मनोज कुमार, (भापुसे) और व्यय प्रेक्षक एसआर नेदुमारन, (भारासे) की अध्यक्षता में लोकसभा (आम) निर्वाचन 2024 को लेकर मंगलवार कों समाहरणालय सभागार में प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में बताया गया कि सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। सभी प्रत्याशी अपने इलेक्शन एजेंट प्रतिनियुक्त करें, जिनके द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। बूथ लेवल एजेंट की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही वैसे संबंधित रेट चार्ट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके आधार पर प्रत्याशियों के व्यय की गणना होगी।इसके अतिरिक्त व्यय से संबंधित दो मई, छह मई और दस मई को रजिस्टर का मिलान डीआरडीए सभागार में पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न पांच बजे तक किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को आवश्यक प्रपत्रों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एक मई को द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा।

लोकसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता (अब्सेंटी वोटर्स) को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बिंदुओं पर जानकारी दी। जिले में दो मई से 10 मई तक इससे संबंधित प्रशिक्षण एवं सुविधा केंद्र के लिए बिरसा कॉलेज एवं लोयला इंटर कॉलेज के स्थलों को चयनित किया गया है। इसमें इलेक्शन एजेंट उपस्थित रहें।

साथ ही सर्विस वोटर एवं होम वोटिंग को लेकर जानकारी दी गई। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है है, इसमें सभी बूथ लेवल एजेंट उपस्थित रह सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त 58 तमाड़ (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केन्द्रों के रिलाकेशन के संबंध में जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सभी प्रयास किए गए हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर की गई तैयारी की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक द्वारा व्यय संबंधित विषयों पर विभिन्न रेजिस्टरों की जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर