कुमाऊं विवि की परीक्षाएं स्थगित

नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विवि ने नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक कक्षाओं की द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की 2, 3, 4 व 5 मई को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कुलसचिव की ओर से बताया गया है कि ‘शासन की सहमति की प्रत्याशा एवं व्यापक छात्रहित’ में यह परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं। इन तिथियों को प्रस्तावित परीक्षाओं के लिये संशोधित कार्यक्रम बाद में अलग से जारी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सुनील

   

सम्बंधित खबर