होटल में आग लगने से 7 लोग जख्मी व 3 की हालात गंभीर

मुंबई,30 अप्रैल (हि.स.)। नालासोपारा पूर्व के आचोले रोड स्थित गुजरात गैस लाइन फट जाने से एक होटेल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है,आग इतनी भयानक थी कि,होटल पूरी तरह जलकर से खाक हो गया और चारो तरफ अफरा-तफरी मच गयी। हादसे में 7 लोग जख्मी बताए गए है।मिली जानकारी के अनुसार,नालासोपारा पूर्व के आचोले रोड स्थित वसई-विरार शहर महानगरपालिका के माध्यम से ठेकेदार द्वारा गटर का काम कर रहा है,जो पिछले कई दिनों से उपरोक्त कार्य चल रहा है। लोगों का आरोप यह कि,ठेकेदार द्वारा उपरोक्त कार्य धीमी गति से कर रहा है। यहां तक गटर का गंदा पानी सड़कों पर फेका गया है,ऐसे में गंदा पानी लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसी बीच मंगलवार (30 अप्रैल) को गटर की मरम्मत का काम चल रहा था,तभी अचानक गुजरात गैस लाइन फट गई और आग लग गयी।देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर ली और आग द्वारका होटल को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ अफरा- तफरी मच गयी। आनन-फानन में लोगो ने वसई विरार शहर महानगरपालिका अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मनपा को घटनास्थल पर फायर की कई गाड़ियों मंगवानी पड़ी। घन्टो मेहनत के बाद आखिरकार अग्निशमन जवानों ने आग पर काबू पा लिया। हालाँकि,आग की चपेट में होटल के 7 लोग जख्मी हो गए,जिसमे 4 लोगों (चंद्रा- 46 वर्ष,राजा शाह- 27 वर्ष सुंदर शेट्टी- 62 वर्ष व गोपाल यशबंगरा- 70 वर्ष ) को आईएएसआईएस हॉस्पिटल में और 3 लोगो (सुनील जाधव -30 वर्ष,शिव पासवान -21 वर्ष और इसराइल शेख -28 वर्ष) को मनपा (तुलिंज) हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की माने तो उपरोक्त 7 में से 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। फिलहाल,उपरोक्त घटनास्थल पर मनपा अतिरिक्त रमेश मनाले,चीफ फायर अधिकारी दिलीप पालव,आचोले पुलिस स्टेशन के पीएआई बालासाहेब पवार,सहायक आयुक्त गिल्सन घोंसालिवस,पूर्व सभापति नीलेश देशमुख,अतुल सालुंखे,भाजपा नेता मनोज बारोट,अभय कक्कड़, शशिकांत दुबे,समाजसेवी प्रदीप विजय मिश्र व अमित दुबे सहित भारी संख्या में पुलिस बल टीम उपस्थित थी।वही मनपा अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले हॉस्पिटल पहुँच कर घायलों का हालचाल लेने पहुँच गए।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर