आखिर कब मिलेगी सडक़ पर खड़े होने वाले पानी की समस्या से निजात

सडक़ बने हुए हो गए दस वर्ष पर पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं
विजयपुर/रामगढ़। यह घौर लापरवाही नहीं तो क्या है। ग्रेफ  विभाग ने पखड़ी से लेकर रामगढ़, नंदपुर तक ड़बल लेन सडक़ का निर्माण तो दस वर्ष पूर्व करवाया, पर अभी तक पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया। रामगढ़ क्षेत्र के गांव पखडी बरोटा कैंप, रामगढ़, व रमलू में जब भी बारिश होती है तो पानी की निकासी का कोई प्रबंध न होने के कारण पानी सडक़ पर खड़ा हो जाता है। सडक़ पर खडा रहने वाला पानी वाहन चालकों, राहगीरों व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। लोग तो सडक़ पर पानी खडा रहने से तो परेशान हैं ही पर इससे सडक़ को भी नुक्सान पहुंच रहा है। पखडी निवासी शक्ति शर्मा, रमेश लाल, सतपाल, टोनी, विजय इलाकावासी सुमन, साहिल सुभाष आदि ने बताया कि ग्रेफ विभाग ने दस वर्ष पूर्व सडक़ का निर्माण तो करवाया था। कहीं-कहीं पर पानी की निकासी के लिए सडक़ के किनारे नाले भी बनवाए गए, पर कहीं पर पानी की निकासी का कोई प्रबंध ही नहीं किया गया। जिस कारण लोगों के घरों से निकलने वाला पानी सडक़ पर जमां होता रहता है। जब बारिश होती है तो कई-कई दिनों तक पानी सडक़ पर खड़ा रहता है। इलाकावासी ग्रेफ विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिला चुके हैं। यही नहीं बैक टू विलेज कार्यक्रमों में भी अधिकारियों के समक्ष लोग अपना दुखडा चुना सुके हैं पर समस्या ज्यों की त्यों ही है। इलाकावासियों ने एक बार फिर जिला प्रशासन व ग्रेफ विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओल दिलाते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।

 

   

सम्बंधित खबर