शिवसेना (यूबीटी) के जिला अध्यक्ष के काफिल पर पथराव, विधायक समेत 30 के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई, 3 मई (हि. स.)। शिवसेना (यूबीटी) के रायगढ़ जिलाध्यक्ष अनिल नवगाने के काफिले पर गुरुवार को देर रात पथराव किया गया। इस घटना में नवगाने बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका ड्राइवर घायल हुआ है और उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हमले की शिकायत नवगाने ने माणगांव पुलिस स्टेशन में शिंदे समूह के विधायक भरत गोगावले और उनके बेटे विकास गोगावले सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे की महाड में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होने के बाद नवगाने कार से अपने घर इंदापुर लौट रहे थे। इस दौरान नवगाने की कार मुंबई-गोवा हाईवे पर टेंपले और वीर गांव के बीच आई तो अज्ञात लोगों ने अचानक कार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान कार में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। ड्राइवर ने स्थिति संभाली और कार आगे बढ़ा दी। जिससे कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस हमले में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा ड्राइवर भी घायल हो गया। ड्राइवर का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना के बाद देर रात नवगाने ने माणगांव पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने विधायक के बेटे विकास गोगवले समेत 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

   

सम्बंधित खबर