पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई,दबोचा गया आरोपी

मुंबई,27 जनवरी (हि . स.)। पुलिस ने हत्या के मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में पालघर जिले की अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन ने सफलता अर्जित की है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी राजेंद्र मोकाशी के मार्गदर्शन में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक विजय पाटील व पो.नि.विठ्ठल चौगुले के नेतृत्व में स.पु.नि.रणजितसिंह परदेशी की टीम ने पाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि,अनिल चंदय्या शनगरपु -50 वर्ष, व्यवसाय रिक्शा चालक निवासी-इंदिरानगर रिहिवाशी संघ कोठार लेपोरा स्ट्रीट 60 फीट रोड भाईदर पश्चिम ने पुलिस को बताया कि, उनके मृत भाई का नाम नागेश चंदय्या सेनीगरपु उम्र 48 वर्ष,व्यवसाय शिक्षक,निवासी-रुम नं. 304 बी विंग पृथ्वी बिल्डींग प्रिमियमपार्क विरार प.में 21 जनवरी 2024 को शाम लगभग 8 बजे अज्ञात कारणों से दोनों हाथों नस काट ली,अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मृत्यु हो गई। इस संबंध में उपरोक्त शिकायतकर्ता की शिकायत पर अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन ने सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज किया था। संबंधित जांच पुलिस अधिकारी दलवी कर रहे थे।पुलिस ने बताया है कि,उक्त आकस्मिक मृत्यु की जांच के दौरान मृतक द्वारा उपयोग किया गया मोबाईल घटना स्थल अथवा अन्यत्र नहीं पाया गया, साथ ही संदिग्ध व्यक्ति के रूप में शख्स को घटना के पूर्व रात्रि में उस भवन में जाते तथा चार घंटे बाद वापस लौटते हुए देखा गया,जो मृतक के साथ रहता था, मृतक का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया एवं मोबाइल की सी.डी.आर नंबर प्राप्त हुआ।मृतक के मोबाइल की लोकेशन विरार से गोरेगांव तक पाए जाने पर अज्ञात कारणों से किसी ने मृतक की हत्या कर दी और मोबाइल लेकर चला गया।जांच में आकस्मिक मृत्यु का खुलासा हुआ और पुलिस निरीक्षक रूपेश दलवी (सरकार द्वारा ) की शिकायत पर उपरोक्त थाने में 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।संबंधित मामले की जांच एपीआई रणजीतसिंह परदेशी कर रहे है।पुलिस ने बताया है कि उक्त अपराध का पर्दाफाश करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार दर्ज हत्या के अपराध की जांच करते हुए अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और मृतक के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया और आरोपी नाम की पहचान की।उक्त आरोपी के बांगुरनगर मेट्रो स्टेशन के पास होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी तलाश के लिए एक पुलिस टीम भेजी गई और उसे हिरासत में ले लिया गया.पूछताछ में अपना नाम अलफरान चाँद उस्मान खान (22),निवासी-बी/21, बी.एम.सी.कॉलनी, मिठानगर,बांगुरनगर मेट्रो स्टेशन के पास मुंबई, मुल निवासी-प्लॉट नंबर 38 कुसुम गार्डन,क्रिष्णा नगर के पास, निबायंडा,पोस्ट निबायंडा,थाना निबायंडा,ता.चितोडगड, जि. चितोडगड,राज्य राजस्थान बताया।जांच में पता चला कि उसने पैसों की वजह से बेल्ड की मदद से मृतक की दोनों हाथों की कलाइयों के पास की नसें काटकर और गला दबाकर हत्या की गई थी,घटना के 24 घंटे के अंदर उक्त व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु का खुलासा हुआ है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर