वनाग्नि में झुलसी महिला श्रमिक ने अस्पताल में तोड़ा दम

हल्द्वानी, 3 मई (हि.स.)। जिले के स्यूनराकोट के जंगल में लगी भीषण आग में झुलसे अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दो लीसा श्रमिकों की गत दिवस मौत हो गई थी, वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर की गई दो में से एक महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

जंगल में लीसा निकालने के काम में कुछ नेपाली श्रमिक लगे हुए थे। साथ में उनकी पत्नियां भी मदद कर रही थीं। गुरुवार को अचानक आग की तेज लपटों के बीच चार लीसा श्रमिक फंस गए। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करते-करते एक श्रमिक आग की भीषण लपटों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीन लीसा श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस परिसर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक और श्रमिक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दो महिला श्रमिकों को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार को इनमें से एक महिला श्रमिक ने भी दम तोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर