जून माल्या ने विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना, दाखिल किया नामांकन

मेदिनीपुर, 06 मई (हि.स.)। मेदिनीपुर से तृणमूल उम्मीदवार जून माल्या ने सोमवार को विभिन्न मंदिरों में पूजा कर नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने निर्मल हृदय आश्रम, करनगर मायेर मंदिर, पटना बाजार बूड़ो शिव मंदिर, बटतला काली मंदिर जाकर इश्वर की आराधना की। मेदिनीपुर में 25 मई को मतदान होगा। सोमवार को नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है।

जून माल्या के नामांकन दाखिल करने को लेकर पार्टी समर्थकों में उत्साह देखा गया। मेदिनीपुर कॉलेज ग्राउंड से कलक्ट्रेट जंक्शन तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क को तृणमूल पार्टी के झंडों से सजाया गया। नामांकन दाखिल करने से पहले एक रैली निकाली गई। रैली में पार्टी के कुछ विधायक भी मौजूद थे। इसके अलावा पार्षद बिप्लब बसु, अनिमा साहा, युवा नेता अबीर अग्रवाल, निर्माल्य चक्रवर्ती समेत कई नेता शामिल हुए। उनके साथ मंत्री शशि पाजा और चंद्रिमा भट्टाचार्य भी थीं। एक हजार से अधिक पार्टी समर्थकों के साथ तृणमूल उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर