शेरवुड कॉलेज : 12वीं में अर्पण घोष को 97.25 और 10वीं में ऐश्वर्य गोयल को सर्वाधिक 96.2 फीसद अंक

नैनीताल, 06 मई (हि.स.)। शिक्षा नगरी नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल और सदी के अभिनेता अमिताभ बच्चन के विद्यालय शेरवुड कॉलेज के विद्यार्थियों ने यानी 10वीं और आईएससी यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यहां 12वीं में अर्पण घोष ने 97.25, राम खंडेलवाल ने 96.5, पार्थ अग्रवाल ने 95.25, वैष्णवी द्विवेदी ने 94.5 और शौर्य वर्मा ने 94 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। जबकि विभागवार बात करें तो विज्ञान वर्ग में वैष्णवी द्विवेदी को 94.5, अनिरुद्ध प्रशांत कांडपाल को 93.75 और कुँवर करणवीर सिंह दिगारी को 92.75, वाणिज्य वर्ग में राम खंडेलवाल को 96.5, पार्थ अग्रवाल को 95.25 और माधव बंसल को 92.25 फीसद अंक मिले हैं। इसी तरह मानविकी में अर्पण घोष को इतिहास और राजनीति विज्ञान में शत-प्रतिशत अंकों के साथ 97.25, शौर्य वर्मा को 94 फीसद अंक मिले हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले कुल 60 छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत परिणाम के साथ अंकों का औसत 81 फीसद है, जबकि 20 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

वहीं 10वीं में ऐश्वर्य गोयल ने सर्वाधिक 96.2, सजल गंगवार और रूद्र नारायण गुप्ता ने 96, स्पर्श गांधी ने 93.8, सचकीरत सिंह ग्रेवाल ने 93.2, राज आर्यन ने 92.8, दीपांकुर शर्मा और मो. ताबिश खान ने 91.2, उत्कर्ष साह और आदित्य सिंह ने 91, सूर्याक्ष अग्रवाल और आन्या खंडेलवाल ने 90.6 और सक्षम राव चतुर्वेदी ने 90.4 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। यह भी है कि विद्यालय के 20 फीसद छात्रों ने कुल मिलाकर 90 फीसद से अधिक और सभी 73 विद्यार्थियों का परिणाम 81 फीसद कक्षा औसत सहित शत-प्रतिशत रहा है। एश्वर्य गोयल के एचसीजी और वाणिज्यिक अध्ययन में, आन्या कंडेलवाल के कला में और कबीर चोपड़ा और सजल गंगवार के कंप्यूटर में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर