पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, धमाकों से धधका इलाका

पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से धधका देहरादून 

- देहरादून के क्लेमनटाउन थानांतर्गत आईएसबीटी का मामला

देहरादून, 07 मई (हि.स.)। देहरादून में आईएसबीटी के पास एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई। फायर कर्मी और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

एक तरफ जंगल आग से धधक रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर में धमाके हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले देहरादून के खुड़बुड़ा में 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। सप्ताह भर बाद मंगलवार को आईएसबीटी के पास एक और धमाका हो गया। मामला देहरादून के क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी का है। यहां पटाखा फैक्टरी में आग लगने से इलाका धमाकों से गूंज उठा। आग इतनी भयंकर थी कि आग की पलटों और धमाकों के साथ पूरी फैक्टरी धुएं के गुबार से भर गयी। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पटाखों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। हालांकि पुलिस और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से काेई जनहानि नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

   

सम्बंधित खबर