उच्च माध्यमिक: अलीपुरद्वार के अभिक पूरे राज्य में अव्वल

अलीपुरद्वार, 8 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक का रिजल्ट बुधवार को प्रकाशित हो चुका है। उच्च माध्यमिक में अलीपुरद्वार के अभिक दास ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। अभिक अलीपुरद्वार जिले के मैकविलियम्स हाई स्कूल का छात्र है। अभिक को 496 अंक प्राप्त हुए है। उच्च माध्यमिक में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद से अलीपुरद्वार नगर पालिका के वार्ड नंबर-5 स्थित अभिक के घर में जश्न का माहौल है।

अभिक के माता-पिता ने बेटे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया। दूसरी तरफ, अभिक ने कहा कि उच्च माध्यमिक में अच्छे अंक आने की उम्मीद थी। परंतु राज्य में टॉपर होना सोचा नहीं था। अभिक ने आगे कहा कि रोजाना आठ से नौ घंटा पढ़ाई करता था। हालांकि पढाई का समय तय नहीं था। वहीं, अभिक ने आगे वैज्ञानिक बनने की इच्छा जतायी है। माध्यमिक की परीक्षा में अभीक को राज्य में चौंथा स्थान प्राप्त हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर