पिस्टल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

हरिद्वार, 21 जून (हि.स.)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यक्ति का आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एसडीएम चौक से एसबीआई बैंक के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर की बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम साऊद पुत्र जंहागीर निवासी पीरपुरा थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी पांच मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर