मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार छात्र-छात्राओं के अभिभावक की तरह

रायपुर, 9 मई (हि.स.)।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक्स अकाउंट से बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं को अग्रिम बधाई प्रेषित किया हैं। उन्होंने लिखा हैं “प्रिय बच्चों, सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।”

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीजी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आज 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि नौ मई को दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड के कार्यालय में 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे।परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। बताया जाता है कि रोज 50 से अधिक काल में आधा सवाल परिणाम को लेकर है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हिन्दुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर