राज्यपाल ने 100 लोगों को दिखाए सीसीटीवी फुटेज

कोलकाता, 09 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राजभवन परिसर के 02 मई के सीसीटीवी फुटेज करीब 100 लोगों को दिखाया है। इसकी जानकारी राजभवन की ओर से एक दिन पहले बुधवार शाम को ही दे दी गई थी। राजभवन की ओर से जारी ईमेल आईडी और फोन नंबर पर लोगों ने अपने नाम रजिस्टर्ड करवाए थे जिन्हें गुरुवार सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया है। इसके लिए राज्यपाल ने राजभवन में ‘सच का सामना’ कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि राजभवन में संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारी ने राजभवन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी। महिला की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने राजभवन के कर्मचारियों को बुलाया था लेकिन राज्यपाल के आदेश पर वे नहीं गए। इतना ही नहीं राज्यपाल की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि राज्यपाल ने पुलिस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को किसी भी तरह का फुटेज दिखाने से मना किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

   

सम्बंधित खबर