कठुआ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की 1.5 लाख रुपये की रकम बरामद की

कठुआ 10 मई (हि.स.)।एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 1.5 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की राशि बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

जनकारी के अनुसार 25 अप्रैल 2024 को साइबर सेल कठुआ में एक ऑफ़लाइन शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें चमन लाल पुत्र राम चंद निवासी पटेल नगर कठुआ ने बताया था कि एक अज्ञात जालसाज ने खुद को उसका भतीजा बताकर उससे एक जालसाज के खाते में 1.5 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा था। जांच के दौरान साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और अथक प्रयासों का प्रदर्शन किया, जिसने अंततः उक्त राशि पर रोक लगा दी और शिकायतकर्ता को 1.5 लाख रुपये की राशि वापस कर दी, जबकि आगे की जांच जारी है। जिला पुलिस कठुआ एक बार फिर आम जनता से अतिरिक्त सतर्क रहने और साइबर सेल कठुआ या राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर