पांच शिक्षक और एक शिक्षामित्र गैर हाजिर, स्पष्टीकरण मांगा

मुरादाबाद, 11 मई (हि.स.)। जिले के कुंदरकी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के निरीक्षण में शनिवार को भैसोड़ के कंपोजिट विद्यालय में पांच शिक्षक और एक शिक्षामित्र गैर हाजिर मिले। विद्यालय में छात्रों की भी संख्या कम मिली। इस पर बीईओ ने नदारद शिक्षकों से स्पष्टीकरण और छात्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

प्रधानाध्यापिका प्रियंका गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजकर 55 मिनट पर बीईओ त्रिलोकी नाथ ने कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र के गांव भैसोड़ में संचालित कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंची। वे उस वक्त विद्यालय में मौजूद थीं। स्कूल के पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं और एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। तब गैरहाजिर मिले शिक्षकों के संबंध में उन्होंने प्रधानाध्यापिका को संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने को कहा है। स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या भी काफी कम थी, इस पर बीईओ ने विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/आकाश

   

सम्बंधित खबर