चमोली समेत अन्य जनपदों में हल्की बारिश की संभावना

देहरादून, 12 मई (हि.स.)। मौसम विभाग ने पांच दिनी पूर्वानुमान में रविवार और सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है जबकि शेष दिनों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपदों में सोमवार को कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है जबकि रविवार को देर शाम तक प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर