मानवता के लिए नर्सेज की सेवा और समर्पण सराहनीय : श्रीनिधि

धौलपुर, 12 मई (हि.स.)। राजस्थान नर्सेज संगठन के तत्वाधान में रविवार को धौलपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह आयोजित किया गया। धौलपुर मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह में नर्सेज की सेवा और समर्पण का स्मरण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा की नर्सेज का व्यवसाय सिर्फ एक नौकरी भर नहीं है। यह एक सेवा है। समूची मानवता की सेवा में नर्सेज का योगदान सराहनीय है। शांति से लेकर युद्ध तक और पीड़ित मानवता के कल्याण और स्वास्थ्य की संकल्पना को साकार करने के लिए नर्स हमेशा समर्पित भाव से कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें पीड़ित मानवता की सेवा और रोगियों के कल्याण का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धौलपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने कहा के नर्सेज संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था की धुरी है। नर्सेज के समर्पण और सेवा के बिना बेहतर स्वास्थ्य की संकल्पना नहीं की जा सकती। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं जिला संयोजक हरीशंकर शर्मा व अमृतलाल द्रोण, नर्सिंग अधीक्षक बनवारी लाल मित्तल एवं प्रदीप बंसल, नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल नीलम सिंह, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शिवकुमार शर्मा तथा नर्सिंग छात्र आशीष एवं गौरव ने नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर प्रकाश डाला। आरंभ में सीनियर नर्सिंग आफिसर निरंजन सिंह, विनोद चाहर, रविंद्र सिंह त्यागी,उमादत्त त्यागी, रेखा दहिया, जोली साजू, जूली सिंह, राधेश्याम सैन, लक्ष्मीकांत सिकरवार एवं राजवीर सिंह सहित अन्य ने अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया। संचालन विकास त्यागी ने किया। समारोह में राजस्थान नर्सेज संगठन की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर