अमेठी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

फोटोग्राफफोटोग्राफफोटोग्राफफोटोग्राफ

अमेठी, 16 मई (हि.स.)। अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए और एक-एक वोट डालकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शासन प्रशासन सहित कई स्कूल कॉलेज और स्वयंसेवी संस्था जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। आज अमेठी कस्बे की रामलीला मैदान से छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को आधिकाधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

16 मई की सुबह केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल मिश्रौली में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से 20 मई 2024 को मतदान के लिए सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया गया। यह रैली केपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। इस रैली को केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बच्चों ने हाथ में स्लोगन ले रखा था जिसमें लिखा था 'पहले मतदान फिर अन्य काम' वहीं पर कुछ बच्चों ने 'नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी' का स्लोगन ले रखा था। आज की यह रैली रामलीला मैदान से स्टेशन रोड तिराहा, तहसील होते हुए गांधी चौक अमेठी तक पहुंची। वहां से हनुमानगढ़ी होते हुए कोतवाली तिराहा, रजिस्ट्री ऑफिस तथा अंबेडकर तिराहे से होकर वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश

   

सम्बंधित खबर