नदी मे नहाने गए दो युवक हुए लापता, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान


राजौरी । स्टेट समाचार
 जिला राजौरी से 8 किलोमीटर दूर दलोगरा के मनावर नदी मे नहाने के दो युवक हुए लापता, जैसे ही स्थानीय लोगों ने युवकों को डूबते देखा उन्हें बचाने की कोशिश की पर नदी में डूब गए, मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर दरिया में डूबे युवकों को ढूंढने का प्रयास किया और जो देर शाम तक उनका प्रयास जारी था। 
मिली जानकारी अनुसार राजौरी के दलोगरा इलाके में  मजदूरी का काम करने वाले दो युवक शाम को नहाने मनावर नदी में गए, पर नदी मे नहाते वक्त दोनों युवक डूब गए, लोगो ने उन्हें बचाने की कोशिश की पर वह नदी में डूब गए लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने  पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया जो अभी तक जारी था, दोनों युवक जिला पूँछ के रहने वाले थे जिनकी पहचान  तारिक हुसैन  पुत्र सैद हुसैन निवासी जलास् पूँछ और मोहमद इमरान पुत्र बाग हुसैन निवासी मंडी पूँछ के रूप मे हुई है

 

   

सम्बंधित खबर