कोलकाता में कैंसर पीड़ित माकपा कार्यकर्ता को पीटा, विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 18 मई (हि.स.) । पाटुली में कैंसर पीड़ित सीपीएम कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगा है। इसे लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुए हैं। दावा है कि शुक्रवार को लेफ्ट की एक रोड मीटिंग चल रही थी। वहां से लौटने पर माकपा कार्यकर्ता को पीटा गया है। आरोप तृणमूल के लोगों पर है। जादवपुर के सीपीएम उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल यह सब डर के कारण कर रही है। तृणमूल का जवाबी दावा है कि सीपीएम खबरों में बने रहने के लिए यह सब कर रही है। सीपीएम सूत्रों के मुताबिक, प्रताड़ित कार्यकर्ता का नाम अभिक चौधरी है। उम्र 57 साल है। वह कैंसर से पीड़ित हैं। सीपीएम ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता सुजॉय मित्रा ने माकपा की मीटिंग का बिजली कनेक्शन काट दिया था। सीपीएम कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बात सुजॉय ने माकपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। इस संदर्भ में सृजन ने कहा, ''''तृणमूल के घुटने डर से कांप रहे हैं। यदि नहीं, तो कोई कैंसर से पीड़ित लोगों को कैसे मार सकता है। यह अमानवीयता की अंतिम सीमा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर