यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने राज भवन के तीन कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

कोलकाता, 18 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के गवर्नर डॉ सी वी आनंद बोस पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में कोलकाता पुलिस ने शनिवार को एक और मामला दर्ज किया है। कोलकाता पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 और 166 के तहत राजभवन के तीन कर्मचारियों एसएस राजपूत, कुसुम छेत्री और संत लाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

राजभवन में ही अस्थाई तौर पर काम करने वाली शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल की ओर से कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद उसे इन कर्मियों ने पकड़ लिया था। दो मई को उस पर चुप रहने के लिए दबाव डाला गया था। पीड़िता इस मामले में पहले ही एक मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा चुकी है। इसके बाद ही तथ्यों की जांच कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर