मोदीजी के नकली शिवसेना के ताने से घबराये उद्धवजी , देवेन्द्र फड़णवीस

मुंबई , 18 मई ( हि स ) |देश लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के आखिरी प्रचार प्रसार में ठाणे के टिपटॉप प्लाजा में बीजेपी और शिंदे शिवसेना की सयुंक्त रैली के बाद सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के स्टार प्रचारक और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे भी प्रधान मंत्री मोदीजी द्वारा दिए गए नकली शिवसेना के ताने से घबराने लगे हैं | ठाणे में प्रचार के अंतिम दिन आज फडणवीस ने दोहराया कि अब लगता है कि राज्य में नकली शिवसेना और नकली एनसीपी के अस्तित्व पर सवाल भी उठने लगे हैं | उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि, उद्धव ठाकरे को लगने लगा है कि भगवा झंडा लहरा रहा है और अब उनकी सोच को हरी झंडी मिल गई है. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने आज यहां उनकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें भगवा नहीं दिख रहा है, लेकिन कुछ समय बाद हमारे गठबंधन की असली शिव सेना का झंडा ही लहराएगा।

आज ठाणे में उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की मौजूदगी में ठाणे में महायुति कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. . इस अवसर पर भाजपा विधायक संजय केलकर, सांसद प्रताप पाटिल-चिखलीकर, पूर्व सांसद विनय सहस्रबुद्धे, विधायक निरंजन डावखरे, महायुति उम्मीदवार नरेश म्हस्के, पूर्व विधायक रवींद्र फाटक, भाजपा के ठाणे लोकसभा प्रभारी जय प्रकाश ठाकुर, जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, मंच पर एनसीपी के शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे, एमएनएस के अभिजीत पांसे, आरपीआई के भास्कर वाघमारे समेत अन्य मौजूद थे.|

फडणवीस ने कहा कि अगले 25 सालों में भारत के भविष्य की दिशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बता रहे हैं. उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने आलोचना करते हुए कि , लेकिन महा विकास अघाड़ी के नेता नकली शिव सेना के उलाहने से घबराएं हुए हैं | . लेकिन, आपका व्यवहार वैसा ही है, क्या हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को जनाब कहा जा सकता है, क्या सैनिक टीपू सुल्तान जिंदाबाद कह सकते हैं, क्या उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए भी याकूब मेमन की कब्र को सजाया गया था, क्या शिव सेना प्रचारक मुंबई विस्फोट का आरोपी हो सकता है, पाकिस्तान के झंडे का इस्तेमाल कर 'वोट जिहाद' की मांग की गई इसलिए उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बताया कि नकली शिवसेना का जिक्र करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की सोच के उत्तराधिकारी हो सकते हैं,लेकिन आप नहीं हो सकते.|

ठाणे संसदीय क्षेत्र के बारे में चर्चा करते हुए फडणवीस ने कहा कि ठाणे लोकसभा क्षेत्र की सीट 'अपराजेय' है। कुछ अपवादों को छोड़कर 14 में से 12 बार बीजेपी को जीत मिली. इस क्षेत्र के मतदाता देशभक्त और देशभक्त हैं, महायुति के कार्यकर्ताओं को उन तक पहुंचना चाहिए. फडणवीस ने अपील की कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिए |

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र

   

सम्बंधित खबर